दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली: नरेला मे प्रापर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या, दो अन्य लोग हुए घायल, जांच मे जुटी पुलिस
दिल्ली नरेला मे पैसों के पुराने लेन-देन के विवाद मे एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और 2 अन्य लोग भी घायल हो गए हैं जबकि अस्पताल मे इलाज जारी है पुलिस केस दर्ज कर लिया और जांच मे जुट चुकी है
बाहरी उतरीं दिल्ली के नरेला इलाके मे बुधवार रात को पैसों के लेन-देन के विवाद मे एक प्रोपर्टी डीलर के दो कर्मचारी घायल हो गए अधिकारियों ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि पुलिस को रात करीब आठ बजे गोली बारी की घटना की जानकारी मिली एक पुलिस अधिकारी ने बताया पीड़ितों की पहचान मनीष और उसके कर्मचारी प्रवीण और कुलबीर के रूप मे हुई है उन्होंने बताया कि तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया गया दोनों का इलाज जारी है
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले के सिलसिले मे दो लोगों आशीष और दीपक की तलाश कर रही है ये दोनों भवन निर्माण सामग्री बेचने का काम करते थे पुलिस उपायुक्त ( बाहरी उत्तरी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार निर्माण सामग्री के लिए लंबित भुगतान को लेकर पीड़ितों और आरोपियों के बीच विवाद था रवि कुमार सिंह ने बताया कि झगड़ें के बाद आशीष ने पीड़ितों पर उनके कार्यालय मे गोलीबारी की उन्होंने बताया कि नरेला थाने मे हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई है