Advertisement

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 5 साल पूर्व बनाए गए पुल अब टूटने की कगार पर

सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार

किशनपुर सुपौल प्रखंड अंतर्गत कोसी बांध के भीतर थरबिटिया रेलवे स्टेशन से लेकर पीरगंज, दिघिया , दुबियाही गांव होते हुए कोसी बांध के 57,20 तक जाने वाली ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 5 साल पूर्व बनाए गए पुल अब टूटने की कगार पर खड़ा हो गया है ।

ग्राम पंचायत दुबियाही अंतर्गत रोड नंबर 6 दिघिया सीमा पर आरसीसी पूला गिरने के कगार पर हो गया है । इसको लेकर ग्रामीण गुलाब मुखिया, दिनेश मुखिया, गोपाल श्रीवास्तव, हरी लाल यादव ,सामाजिक कार्यकर्ता ललन कुमार यादव, राजेंद्र यादव, राम लखन यादव, रामविलास पासवान, छोटू पासवान, आदि ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते अगर विभाग द्वारा मर्मत का कार्य नहीं किया गया तो पूला टूट कर गिर जाएगा । जिस कारण हजारों लोगों का आवा जाहि बंद हो सकता है ।

ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया कि किसी भी कीमत पर यातायात बंद नहीं होना चाहिए । तत्काल विभाग द्वारा बगल से डायवर्सन की व्यवस्था किया जाए। और नए पुल का मंजूरी भी किया जाए। अगर यातायात ग्रामीण का बंद हो गया तो हम ग्रामीण इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे । सूचना पाकर जिला आपदा प्रभारी सावन कुमार एवं जिला आपदा प्रभारी चंद्रभूषण कुमार तथा ग्रामीण कार्य विभाग के जे ई अशोक शर्मा द्वारा दिघिया गांव पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया । स्थल निरीक्षण करने के बाद आपदा प्रभारी सावन कुमार द्वारा कनीय अभियंता अशोक शर्मा को आदेश दिया गया

कि क्षतिग्रस्त स्थान पर बोरा में बालू भरकर तुरंत मरमती का कार्य शुरू कर दिया जाए । और जगह-जगह पर टूटे सड़कों की ही मरमत करवाया जाए। इस मौके पर आदेश का अनुपालन करते हुए कनीय अभियंता अशोक शर्मा द्वारा कार्य तुरंत प्रारंभ कर दिया गया। जे ई द्वारा बताया कि 14 साल पूर्व किसी अन्य योजना से पुल का निर्माण किया गया था । जो पुल का एक भाग धस गया है । इसको लेकर मर्मती कार्य शुरू कर दिया गया है । इस मौके पर जिला आपदा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आदम एवम अन्य कर्मी शामिल थे

सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!