पथरा उत्तर पंचायत में स्थित कैलाशपुरी मेला का उद्घाटन
सुपौल से पंकज कुमार

सुपौल जिला अंतर्गत पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत में स्थित कैलाशपुरी मेला का उद्घाटन शनिवार को सुपौल सांसद दिलेश्वर कामेत, पिपरा विधायक रामविलास कामत, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सह मेला अध्यक्ष इन्द्र वीर कुमार, सचिव सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। सांसद दिलेश्वर कामेत ने कहा कि इस मेला का खोया हुआ अस्तित्व बहुत जल्द ही लोटेगी साथ ही पर्यटन स्थल का दर्जा भी मिलेगा जिसका मांग विधानसभा में रखा गया है और सरकार द्वारा मंजूरी कर लिया गया है आप लोग मिलजुल कर मेला में सहयोग करें। वहीं पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि कैलाशपुरी मंदिर का चारदिवारी निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है रंगमंच निर्माण कार्य भी जल्द किया जाएगा। वहीं पूर्व विधायक यदुवंश यादव ने कहा कि कैलाशपुरी मेला उत्तर बिहार में प्रसिद्ध मेला है यह स्थल प्राचीन काल से देवी देवताओं के सभा स्थली के रूप में विख्यात है।

मेला को सजाने संवारने एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने का श्रेय तत्कालीन जमींदारों, राजा, सरकारी पदाधिकारियों तथा अंग्रेजों को जाता था। उस समय गौरव की बात थी कि इस मेला में नेपाल के महाराजधिराज सपरिवार आया करते थे। सोनपुर मेला खत्म होने के बाद इस मेला में तम्बू लगता था जो कोशी के विनाशकारी लीला ने मेला का अस्तित्व खत्म कर दिया जिस कारण यह मेला लुप्त हो गया। पुनः 1970 ई में इस क्षेत्र के तत्कालीन सांसद स्वर्ग गुणानन्द ठाकुर के अथक प्रयास से अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल की अध्यक्षता में आरंभ हुई और आज तक चलता आ रहा है। अब विधानसभा में मुद्दा उठाया गया यह बहुत बड़ी पहल है इससे लोगों में हर्ष का माहौल है। उद्घाटन समारोह में अन्य वक्ताओं ने भी अपना संबोधन दिया। मौके पर पूर्व मेला सचिव नरेश मिश्र, मुखिया मसरूदीन पूर्व मुखिया हेम नारायण मंडल, मुखिया हरिनंदन मंडल, पूर्व सरपंच बह्मदेव ठाकुर, भगवान दत चौधरी, निर्धन पासवान, सीता राम पासवान, सरवन चौधरी, विरेन्द्र मंडल, नवल किशोर चौधरी सहित अन्य गणमान्य के साथ हजारों कि संख्या में लोग मौजूद थे।



















Leave a Reply