सुपौल के मो. असजद आलम उर्फ अप्पू जी बने बिहार लोकल बोडीज इम्पलाईज फेडरेशन संयुक्त संघर्ष मोर्चा पटना के महामंत्री, नगर परिषद में जश्न का माहौल
सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार
स्थापित वर्ष 1946 एवं निबंधन संख्या 141/47 से संचालित बिहार लोकल बोडीज इम्पलाईज फेडरेशन संयुक्त संघर्ष मोर्चा पटना के बैनर तले पूर्व निर्धारित बैठक बेगूसराय नगर निगम सभागार में हुए संगठनात्मक चुनाव में प्रदेश संगठन मंत्री बिहार लोकल इम्पलाईज फेडरेशन के वरिष्ठ नेता मो. असजद आलम उर्फ अप्पू जी को महामंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस उपलब्धि से सुपौल जिले सहित पूरे नगर निकाय कर्मचारी संघ में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
महामंत्री पद पर निर्विरोध चयन के उपलक्ष्य में नगर परिषद, सुपौल की ओर से एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी शालू सिंह, सहायक वास्तुविद छोटू कुमार, कनिय अभियंता अमरेंद्र कुमार यादव, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक राकेश कुमार, सुपौल नगर परिषद कर्मचारी संघ उप सचिव सुशीला देवी, सुपौल नगर परिषद कर्मचारी संघ सचिव अशर्फी पासवान, नगर प्रबंधक निशा परवीन एवं राजकुमार यादव, रवि शंकर रमन, किशुन देव कामत, हीरा देवी, गुलों राउत, मंगल राउत, शंभू शंकर दास, मोहम्मद मुस्तफा, लक्ष्मी राउत, किशोर कुमार, प्रमोद कुमार, शशि भूषण कुमार, नीतीश कुमार, मुन्तजिर अली, रविन्द्र कुमार, पंकज कुमार प्रेम, रवि शेखर झा, राजेश कुमार सिंह, मो. मिन्तुल्लाह रहमानी आदि कर्मीगण उपस्थित रहे और मो. असजद आलम को फूल-मालाओं व शुभकामनाओं के साथ सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मो. असजद आलम वर्षों से कर्मचारियों के अधिकार, वेतन, सेवा-सुरक्षा और सम्मानजनक कार्य-परिस्थितियों के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं। उनके नेतृत्व में फेडरेशन को नई मजबूती मिलेगी और नगर निकाय कर्मियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ होगा।
महामंत्री निर्वाचित होने के बाद मो. असजद आलम उर्फ अप्पू जी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पद उनके लिए सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पूरे बिहार के नगर निकाय कर्मियों की आवाज को मजबूती से सरकार और प्रशासन तक पहुंचाएंगे।




















Leave a Reply