कार और बाइक की हुई आमने सामने टक्कर दो लोग गंभीर रूप से घायल चार घंटे बाद पहुंची पुलिस

खबर सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्मली बाजार स्थित NH 327इ सुपौल पिपरा मार्ग पर शाम के करीब 4 बजे rumion कार और बाइक की आमने सामने जोड़दार टक्कर हो गया जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया rumion कार जिस कार पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नही है और कार के ग्लास पर अंकित BR06 TC 350 है बाइक सवार जख़्मी को ग्रामीणों के मदद से सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया घायल युवक की पहचान निर्मली वार्ड 5 निवासी फूल मोहम्मद के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दिलो के रूप मे हुई है जानकारी अनुसार मोहम्मद दिलो अपने 6 वर्षीय पुत्र के साथ अपने बाइक से किसी निजी कार्य से निर्मली से सुपौल जा रहे थे की सुपौल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया

जिससे बाइक पर सवार पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों के मदद से सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया वही ग्रामीणों के द्वारा पिपरा थाना को सूचना दिया गया वहीं ग्रामीण का कहना है की कार चालक नशे की हालत में था लेकिन पिपरा पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची फिर किसी ने SP सुपौल को फोन से घटना की सूचना दिया उसके काफी देर बाद पिपरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची वही गुस्साए ग्रामीणों ने तरह तरह की पिपरा पुलिस पर सवाल कर रही हैं गुस्साए ग्रामीणों ने घटना ग्रस्त कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है गौर तलब हो की पिपरा थाना से महज 12 किलोमीटर की दूरी होने पर भी पिपरा पुलिस को 4 घंटे लगते हैं ये तो पिपरा पुलिस के कार्य शैली पर कई तरह की सवाल खड़ी कर रही हैं
सुपौल से ब्यूरो चीफ पंकज कुमार



















Leave a Reply