मोतिहारी: अरेराज पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।
सत्यार्थ सं०- अनुनय कुमार उपाध्याय (मोतिहारी)

अरेराज एसडीपीओ सह डीएसपी श्री रवि कुमार व मोतिहारी जिला पुलिस व प्रशासन के निर्देशन पर सफल उद्भेदन से अरेराज उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बेतिया-अरेराज मुख्य मार्ग लौरिया ग्राम से 96 पीस विदेशी शराब बरामद किया है। थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर समेत एएसआई ने बाइक सवार दो तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मलाही थाना के चटिया निवासी सोनालाल यादव (पिता शिवपूजन यादव) और विजय यादव (पिता बीरबल यादव) के रूप में हुई है। पुलिस ने बाइक और शराब को जब्त कर दोनों तस्करों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया l



















Leave a Reply