हिरण को कुत्ते ने किया घायल गौशाला वालों ने बचाया
हिरण को इलाज के लिए वन विभाग के द्वारा सुसनेर तहसील में लाया गया
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
मनोज कुमार माली
सोयत कला
सोयत कला नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जीपर स्थित ग्राम डोंगरगांव में शनिवार सुबह को एक हिरण को कुत्तों से बचाया गया और घायल हिरन को उपचार के लिए डोंगरगांव की श्री कृष्ण गौशाला के गो भक्तों को जानकारी मिली उसके बाद मौके पर पहुंचे अध्यापक बालचंद परमार भंवर सिंह जोधना सरपंच साहब प्रेम सिंह सोनगरा नगर संयोजक राजू चौधरी मिट्ठू मंसूरी एवं डोंगरगांव ग्राम पंचायत श्री कृष्ण गौशाला में लाया गया उपचार के दौरान वन विभाग की टीम सुसनेर को फोन पर घायल हिरण की जानकारी देते हुए ग्राम डोगरगांव में बुलाया गया उसके बाद वन विभाग के अधिकारी आए और ग्रामीणों के द्वारा घायल हिरण को वन विभाग की टीम सुसनेर को सौंप दिया उक्त जानकारी रामचंद्र माली पत्रकार डोंगरगांव के द्वारा दी गई
इनका कहना
डोंगरगांव से हिरण की जानकारी मिली थी जिसके ऊपर टीम ने जाकर हिरण का उपचार के लिए सोयत कला लाकर उपचार कर स्वस्थ होने पर फिर से ग्राम करकड़िया के जंगल में हिरण को छोड़ दी गई
वन विभाग अधिकारी सुसनेर
चंद्र सिंह पवार