सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मानव जन जागृति संस्थान, जयपुर (राजस्थान) के तत्त्वावधान में श्री ओसवाल पंचायत भवन, कालूबास, श्रीडूंगरगढ़ में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर तहसील क्षेत्र की 50 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईपीएस एवं समाजसेवी मदन गोपाल मेघवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि संस्थान के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व आईपीएस जी.सी.राय थे। विशिष्ट अतिथियों में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,पूर्व एसपी कजोड़ मल बुनकर संस्थान के मुख्य सलाहकार डॉ. रणजीत मेंहरानियां पूर्व प्रधान विमला मेघवाल,सीओ निकेत पारीक अशोक बैद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के नव-नियुक्त कार्यकर्ताओं का मंच से सम्मान किया गया। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने संस्थान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पहल महिलाओं के लिए रोजगार सृजन में सहायक होगी और भविष्य में संस्थान इस दिशा में और कार्य करेगा।इस कार्यक्रम के आयोजन में समारोह संयोजक भंवरलाल कमलिया,सह संयोजक सीताराम कमलिया,प्रभारी रेखाराम कालवा,सह प्रभारी लालचंद लूणा,प्रदेश समन्वयक मनराज कांटीवाल संरक्षक मालाराम सातलेरा,ताजाराम फौजी,ब्रह्म प्रकाश भाटी गुल्लाराम पुन्दलसर,ताराचंद कताला,मास्टर बीरबल कताला त्रिलोक परिवार,भरत लखासर,प्रकाश गांधी सहित अन्य सहयोगकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संचालन एंकर याकूब बावड़ी तथा प्राचार्य डॉ. कैलाशचंद्र मोरदिया ने किया। अंत में संस्थान के प्रदेश महासचिव एवं कार्यक्रम समन्वयक मनराज कांटीवाल ने सभी सहयोगकर्ताओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।