संवाददाता अय्यूब आलम
उत्तर रेलवे के उन्नाव स्थित गंगा रेल पुल के जर्जर अप ट्रैक के मरम्मत कार्य के लिए 20 मार्च से 30 अप्रैल तक 42 दिनों का मेगा ब्लाक लिया जाएगा। इस दौरान रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक पुल पर मरम्मत कार्य होगा। इससे 700 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी जिनमें से 172 ट्रेनों को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है।
रेलवे गंगापुल के जर्जर हो चुके अप ट्रैक को अब दुरुस्त किया जाएगा। पुल पर पड़ी लोहे की चादरें गल जाने से अप ट्रैक पर अब एच-बीम स्लीपर लगाए जाएंगे जिसके लिए रेलवे ने 20 मार्च से 30 अप्रैल तक 42 दिन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक रोजाना नौ घंटे का मेगा ब्लाक लेकर कार्य कराए जाने की योजना तैयार की है।
रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत मेगा ब्लाक लेने से 700 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। वहीं 172 ट्रेनों को पूरी तरह से निरस्त कर दिया जाएगा
डीआरएम सचेंद्र मोहन ने बताया है कि 20 मार्च से रेल गंगापुल के अप ट्रैक पर 42 दिनों तक रोजाना नौ घंटे मेगा ब्लाक लेकर पुराने ट्रफ को हटाकर नए एच बीम स्लीपर डाले जाएंगे। इस मेगा ब्लाक के चलते रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन, संक्षिप्त समापन व समय परिवर्तन से लगभग 700 से अधिक ट्रेनों के प्रभावित होने की संभावना है।
ट्रेनें निरस्त होने और प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ट्रेन में सफर करने वालों को 42 दिन तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
ट्रेन से सफर करने वालों की बढ़ेगी परेशानी कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर 172 ट्रेनें रद्द; 42 दिनों तक 700 गाड़ियां प्रभावित
















Leave a Reply