*थाना पिपरी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण, 12 घंटे के भीतर दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की वाशिंग मशीन बरामद-*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं के अनावरण एवं बरामदगी हेतु चलाए गए अभियान के दौरान थाना पिपरी पर पंजीकृत *मु0अ0सं0-10/2026 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस* से संबंधित अभियुक्तों को *12 घंटे* के भीतर गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियान के अंतर्गत उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र द्वारा मय हमराह हे0का0 महेश कुमार सरोज एवं हो0गा0 सत्यनारायण यादव के साथ कार्यवाही करते हुए निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की गई वाशिंग मशीन बरामद की गई। गिरफ्तारी उपरांत अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता :*
1. विश्कर्मा मद्रासी पुत्र राजा मद्रासी, निवासी वार्ड नं0-01, मलिन बस्ती तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष।
2. शनि सोनी पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सोनी, निवासी वार्ड नं0-01, मलिन बस्ती तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण :*
चोरी की गई वाशिंग मशीन
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :*
1. प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, थाना पिपरी, सोनभद्र।
2. उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह, थाना पिपरी, सोनभद्र।
3. हे0का0 महेश कुमार सरोज, थाना पिपरी, सोनभद्र।
4. हो0गा0 सत्यनारायण यादव, थाना पिपरी, सोनभद्र।
















Leave a Reply