11 लाख 90 हजार की लागत से निर्मित होने वाले आंगनवाड़ी भवन का वार्ड पार्षद ने किया भूमि पूजन
सूरज उपाध्याय की रिपोर्ट सिंगरौली

सिंगरौली 16 जनवरी 2026/विगत दिवस दिन गुरुवार को वार्ड न 38 तुलसी बलियरी में आंगनबाड़ी केंद्र का भूमि पूजन वार्ड पार्षद एवं अपीलीय समित सदस्य श्री अनिल वैस के द्वारा आज 11.90 लाख रुपए से निर्मित होने वाले आंगनवाड़ी भवन का विधिवत पूजा अर्चन कर भूमिपूजन किया गया।, इस अवसर पर डीपीओ महिला बाल विकास विभाग श्री जितेंद्र कुमार गुप्ता ज,परियोजना अधिकारी सिंगरौली श्री शैलेंद्र साकेत , उपयंत्री श्री विपिन तिवारी , रामनारायण वैस , राम जियावन वैस , रमेश कुमार शाह , बुल्लू शाह , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना शाह, सुनीता शाह , योगेन्द्र वैस सहित वार्डवासी उपस्थित रहे ।


















Leave a Reply