डॉ मनोज मोदी ब्यूरो चीफ (बोकारो) : झारखण्ड प्रतिभा खोज के तहत छात्रवृति प्रतियोगिता में चास प्रखंड के अंतर्गत आदर्श कॉलोनी, नियर गायघाट चास में स्थित श्री श्री साई पब्लिक स्कूल की एक बच्ची ने प्रतिभा के प्रथम चरण में अपनी अपार सफलता अर्जित कियी और पुरे चास प्रखंड के सेकंड टोपर में कुल 682 बच्चों में अपना स्थान सुनिश्चित कर पुरे स्कूल और अपने परिवार का नाम रौशन किया। चयनित प्रतिभागी का नाम प्रीति कुमारी है। अन्य प्रतिभागियों में अमित कुमार, राधा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शिया कुमारी, अनीता कुमारी रही। चयनित विद्यार्थियों को झारखंड सरकार के सौजन्य से स्वीकृति प्राप्त संस्थान N S W A, इंडिया के तहत बच्चों को मैरिट सर्टिफिकेट, गोल्ड मेडल तथा सहभागिता प्रमाणपत्र से नवाजा गया। स्कूल के निदेशक प्रदीप कुमार सिन्हा, प्राचार्य मनु सिन्हा, शिक्षक रवि कुमार, रविंद्र कुमार, रोहित कुमार, शिक्षिका के एक पूजाराज, रीना कुमारी, आकांक्षा कुमारी, आरती देवी उपस्थित रहीं। । परियोजना प्रभारी तथा कार्यकर्म कोऑर्डिनेटर मनोज मोदी जी ने बच्चे को तथा उनके समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिए ।