Advertisement

राज्य स्थापना दिवस तथा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तयारियों को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक

धनबाद दिनांक- 1 नवंबर 2025

राज्य स्थापना दिवस तथा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तयारियों को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक

धनबाद से दीपा रवानी की रिपोर्ट

आपसी समन्वय के साथ तय समय सीमा के अंदर सभी तैयारियों को करें पूरा – उपायुक्त

विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटन की तैयारियों को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

आज समाहरणालय सभागार में राज्य स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं सरकार आपके द्वार को लेकर कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिले से वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान राज्य स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को लेकर पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर शुभारम्भ/शिलान्यास/उद्घाटन हेतु प्रस्तावित योजनाओं एवं नियुक्ति पत्र वितरण समेत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने तय समय सीमा पर सभी कार्य को पूरा करने हेतु सभी कार्यकारी एजेंसी तथा विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वहीं राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में अनेक जनहितकारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन को लेकर भी जिला खेल पदाधिकारी तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को रूप रेखा तय कर कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कार्यक्रमों की शुरुआत एलईडी वैन के फ्लैग-ऑफ से होगी, जिसके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट डांस एवं फ्लैश मॉब के जरिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साइकिल रैली निकाली जाएगी, जो जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचेगी। इसके साथ ही वॉल पेंटिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, निदेशक डी आर डी ए श्री राजीव रंजन समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!