Advertisement

झारखंड प्रतिभा खोज के तहत गुडविल पब्लिक स्कूल के चार बच्चों का चयन

डॉ मनोज मोदी ब्यूरो चीफ (बोकारो): झारखंड प्रतिभा खोज के तहत चास प्रखण्ड के अंतगति काशीझरिया पंचायत ओझाडीह में स्थित गुडविल पब्लिक स्कूल के चार बच्चों ने प्रतिभा के प्रथम चरण में सफलता हासिल की ।

चयनीय प्रतिभागियों में 1. परवीन कुमार महतो 2. विवेक कुमार 3. स्वाती कुमारी , 4. बिष्ट‌ी कुमारी मोदी अन्य प्रतिभागियों में नंदनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, माही कुमारी, झूमा कुमारी, प्रिया झा, रोहन सिंह, प्रेम कुमार झा, परवीन कुमार सिंह, आरती कुमारी, प्रिया कुमारी रही ।

चयनित विद्यार्थियों को झारखंड सरकार  के सौजन्य से ‌‌ स्वीकृति प्राप्त संस्थान N S W A, इंडिया के तहत बच्चों को मैरिट सर्टिफिकेट, गोल्ड मेडल तथा सहभागिता प्रमाणपत्र से नवाजा गया।

स्कूल के मुख्य सलाहकार– श्रीमती तृप्ति मिश्रा, निदेशक– अलक झा,  विद्यालय के मुख्य संचालक माननीय उज्जवल कुमार झा, प्राचार्य– राकेश कुमार, शिक्षक– अशेष कुमार दुबे, चंचल झा, शिक्षका– नमिता झा, श्वेता कुमारी, सास्वती  झा, पूजा झा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया । सभी ने बच्चों को अगले चरण के लिए शुभकामनाएं और संदेश दिया । परियोजना प्रभारी तथा कार्यकर्म कोऑर्डिनेटर मनोज मोदी जी ने बताया सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की हुनर को तलाशने से छुपी प्रतिभा खुद ब खुद एक मुकाम हासिल करेगी। बस उन्हें एक मंच और उड़ान देने वाले की जरुरत और आवश्यकता है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!