अखिल भारतीय दर्जी महिला महासभा झांसी परिचय बैठक हुई संपन्न
रिपोर्ट ललित नामदेव
ललितपुर । अखिल भारतीय दर्जी महिला महासभा झांसी महानगर में परिचय बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष प्रभा नामदेव के निवास पर हुआ जिसमें महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष प्रज्ञा नामदेव (श्वेता ) उपस्थित रहीं। बैठक में समाज की महिलाओं को जागरूक किया । उन्होंने कहा समाज जनसंख्या ,संगठन ,नैतिक मूल्यों से बना होता है आवश्यक है कि हमें संगठित होकर एक सभ्य, सशक्त और शिक्षित समाज को आकार देने के लिए प्रयारत रहना चाहिए। हमें समाज में कुछ नैतिक मूल्यों को महत्व देते हुए एक दूसरे के प्रति आदर, सहानुभूति एवं सहयोग, संगठन में एकजुटता , दृढ़ता और ईमानदारी से आगे बढ़ते रहना आवश्यक है।जहां भी हमारी बहनें ,बेटियां और बहुएं शिक्षा, योग्यता अनुसार अवसर प्राप्त करें या वह किसी कला क्षेत्र या खेल प्रति रुचि रखते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए तत्पर रहना है हमें उन्हें सहयोग करना चाहिए जिससे समाज “महिला सशक्तिकरण” की ओर अग्रसर रहे।
आय के साधनों में किसी नौकरी, व्यवसाय के साथ अपने परंपरागत कार्य को भी महत्व देकर आज बहन, बेटियां सिलाई कढ़ाई में प्रशिक्षित होकर अपने निजी सिलाई सेंटर ,बुटीक आदि चला सकती हैं। इसके लिए सरकार भी पीएम विश्वकर्मा योजना से सहयोग कर रही है। हम सब सामाजिक सद्भाव के साथ जुड़े रहे प्रयास हो की कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार संघर्ष कर रहा है, जो “सर्व जन सुखाय
सर्व जन हिताय” के पक्ष में है तो उसका साथ दें और अपने दर्जी समाज को मजबूती प्रदान करने में आपसी सहयोग देते रहें।कार्यक्रम में संतोष नामदेव, सुनीता नामदेव, मंजू नामदेव ,प्रियंका नामदेव ,सावित्री नामदेव ,वर्षा नामदेव , सुनीता नामदेव राजकुमारी नामदेव, क्रांति नामदेव आदि दर्जी समाज की महिलाएं उपस्थित रहीं ।