Advertisement

गोरखपुर : योगी आदित्यनाथ के शहर यानी की गोरखपुर में बुल्डोजर पर निकली बारात।

www.satyarath.com

गोरखपुर लाइव न्यूज, 

योगी आदित्यनाथ के शहर यानी की गोरखपुर में बुल्डोजर पर निकली बारात।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक अजीबो गरीब बारात का नजारा देखने को मिली।

गोरखपुर, आपने बारात में दूल्हे को पालकी यानी की डोली या हाथी या घोड़े पर चढ़ कर,या फिर आज मॉडर्न युग में लक्जरी महंगी कार में दुल्हनिया को ले जाते हुए बहुत देखा होगा

लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ जी के गृह शहर,गोरखपुर में एक अजीबो गरीब बारात का नजारा देखने को मिला, जिसमें दुल्हा दुल्हन को लेने ना पालकी यानी डोली में सवार होकर गया ना हाथी ना घोड़े या फिर ना तो महंगी लक्जरी कार से बल्कि बुल्डोजर पर सवार होकर अपनी दुल्हनियां को लेने पहुंच गया। आगे – आगे बुल्डोजर पर सहबाला संग दूल्हे राजा,तो पीछे – पीछे महिला – पुरुष बाराती और उनके पीछे बैण्ड बाजातना ही नहीं बैण्ड बाजा पर वही बुल्डोजर सॉन्ग भी खूब बजाया जा रहा था

जब बुल्डोजर पर बारात निकली तो,सड़क पर तमाशबीनों की भारी भरकम भीड़ इकट्ठा हो गई,सिर्फ बुल्डोजर वाली बारात का नजारा देखनेजो भी इस अनोखे विवाह की बारात को देखा, ओ इस बारात को अपनी मोबाइल के कैमरों में कैद जरूर कर लिया।

मामला कुछ यूं है कि,गोरखपुर के खजनी तहसील निवासी मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा का विवाह संतकबीरनगर के खलीलाबाद में तय हुई थी,

जानकर लोगों के मुताबिक,बातों ही बातों में ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति ने ए कह दिया की संतकबीरनगर खलीलाबाद से, बाबा जी यानी गोरक्ष पीठाधीश्वर महंथ योगी आदित्यनाथ की पार्टी…तो चुनाव हार गई,अब क्या होगाबस यही बात,दूल्हे राजा यानी कि कृष्णा वर्मा के दिल को भेद गई और दूल्हे राजा को लगा कि ससुराल के लोग मुझे ताना मार रहे हैंबस इतनी सी बात पर उन्होंने यानी कि दूल्हे राजा – कृष्णा वर्मा को चुभ गई और उन्होंने अब मेरी बारात बुल्डोजर पर ही निकलेगी ऐसा करने की शपथ भी ले ली।

कृष्ण वर्मा के विवाह की बारात, बुधवार की शाम जब बुलडोजर पर निकली तो,सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भारी भरकम भीड़ इकट्ठा हो गई जानकार लोगो द्वारा बताया जाता है कि शादी तय होने के बाद खलीलाबाद संतकबीरनगर से इस बार तो बाबा जी की पार्टी चुनाव हार गई

यह बात दूल्हे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने कहा कि बाबा जी हमारे आन बान शान हैं…अब तो हम खलीलाबाद से अपनी दुल्हनियां बुल्डोजर पर ही ले जायेंगे।

बल्कि कृष्णा वर्मा के नाते – रिश्तेदार एवं यार दोस्तों ने बहुत समझाया,की ऐसा ना करो नही तो आप मजाक और हंसी के पात्र बन जाओगे…लेकिन दूल्हे राजा तो भाजपा और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी के बहुत बड़े फैंस है

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Mon.9670089541

गोरखपुर/महराजगंज 10/07/024

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!