सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
सारस्वत समाज (कुंडीय) हनुमानगढ राजस्थान के तत्वावधान में भवन निर्माण हेतु भामाशाहों के सम्मान हेतु प्रबंधक समिति के द्वारा बृहद्धस्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथी लालेश्वर महादेव मठ के महंत संवित विमर्शानंद गिरी जी शिवबाड़ी बीकानेर, विशिष्ठ अतिथी महंत श्री कुंभ भारती थानापति जूना अखाड़ा हरिद्वार और स्वागत अध्यक्ष शिक्षाविद् प्राचार्य डाॅ. महावीर प्रसाद सारस्वत संस्कृत महाविद्यालय बीकानेर की गरीमामई मंचासीन उपस्थित में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम मे विधायक ताराचंद सारस्वत,समाज के सभी व्यवसायी,राजनैतिक और साहित्य एंव शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए समाज रत्न,व करीब 250 भामाशाहों का कमेठी के द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नन्दलाल सारस्वा हेमासर ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय सारस्वत कुण्डीय समाज अग्रणी महासंघ के सत्यनारायण भारद्वाज रीड़ी,पार्षद सोहनलाल ओझा श्रीडूंगरगढ़ सहित क्षेत्र से अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। भवन की अनुपम छटा,वास्तुकला एवं निर्माणकला का अवलोकन करते हुए सभी सहयोगकर्ता एवं उपस्थित जनसमुदाय ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी भवन हेतु हर संभव सहयोग किया जाएगा नन्दलाल सारस्वत हेमासर ने बताया कि सौभाग्य की बात है कि इस विशाल कार्यक्रम में सहभागी बनकर अभिभूत हूँ। कार्यक्रम के आयोजक कमेठी सारस्वत भवन हनुमानगढ अध्यक्ष कालुराम ओझा,महासचिव छगनलाल सारस्वा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,गिरधारी लाल ठाकराणी कोषाध्यक्ष भागीरथ तांवणीया सहित 121 सदस्यीय टीम द्वारा बहुत ही शानदार कार्यक्रम आयोजित करवाया गया ।