इकलौते बेटे की तलाश में बेबस माँ की गुहार!
रिपोर्टर नवल किशोर
पीलीभीत जिले के गाँव शिवनगर, थाना गजरौला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गाँव की रहने वाली पूजा शर्मा का इकलौता बेटा हार्दिक शुक्ला बीते 10 फरवरी 2025 (सोमवार) को टीवरीनाथ संस्कृत विद्यालय, बरेली के लिए घर से निकला था, लेकिन ना तो वह विद्यालय पहुँचा और ना ही वापस लौटा।
परिजनों के मुताबिक, हार्दिक को पीलीभीत से एक प्राइवेट इको टैक्सी में सवार होते हुए आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला। माँ पूजा शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता ने उनके दर्द को और बढ़ा दिया है।

परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। माँ ने पूरे समाज और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द खोजने में मदद की जाए।
अगर किसी को हार्दिक शुक्ला के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत संपर्क करें:
📞 8433141236
📞 8279456960
आपकी एक कोशिश से किसी माँ की सूनी आँखों में फिर से रोशनी लौट आए!














Leave a Reply