नीलकंठ महादेव जी मंदिर लांबिया भाखरी कोसेलाव में गैर नृत्य का आयोजन
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
नीलकंठ महादेव जी मंदिर लांबिया भाखरी कोसेलाव प्रांगण में आज होली महोत्सव के मौके पर राजस्थानी सांस्कृतिक गैर नृत्य का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय युवाओं, बुजुर्गों एवम सभी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्थानीय देवासी, भोमिया राजपूत और मीणा समाज के बुजुर्गों ने अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा में गैर नृत्य किया। समस्त ग्राम वासी कोसेलाव इस भव्य आयोजन में शामिल रहे।
दिनेश मीणा, अमराराम, ओबाराम, मादाराम, हजाराम, दुदाराम,चेनाराम, हुकमसिंह राजपुरोहि,मोतीसिंह भोमिया राजपूत, भीखसिंह, भावैश सैंन, अमजत खांन, हेमंत देवासी, उतम देवासी, राकेश सैंन ,प्रविण सोलंकी, किशोर सुथार, किशोर माली , नरेंद्र सिंह, देव चौधरी,