श्रीकांत मेमोरियल अस्पताल बद्दी द्वारा भावगुडी में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप
पट्टा मेहलोग से पवन कुमार की रिपोर्ट
श्रीकांत मेमोरियल अस्पताल बद्दी द्वारा ग्राम पंचायत भावगुडी के गांव औडा में एक फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में डॉक्टर अंशु शर्मा और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्राम वासियों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त में वितरित कीं।
इस कैंप में विरेन्द्र ठाकुर, सरीता, शशी बाला, मधु, विमला देवी, निर्मला देवी, जिया लाल, आकाश, सुमन, तम्मन्ना, ज्योति, राज कुमार शर्मा मंजू शर्मा, याशिका गुप्ता और अन्य ग्राम वासियों ने भाग लिया।
डाक्टर अंशु द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास है जो स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने में मदद करता है।