Advertisement

दून विधानसभा की पहाड़ी पंचायतों की समस्याओं के लिए आज पट्टा महलोग मे 4 बजे हला बोल

पट्टा महलोग

दून विधानसभा क्षेत्र की पहाड़ी पंचायतों को हर प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता हैं चाहे कोई भी सरकार आये पर पहाड़ी क्षेत्र के लिए मुलभुत जरूरते जैसे सड़क शिक्षा अस्पताल पानी की समस्याओं को कोई पूरा नही करता झूठे वादे किये जाते है ऐसा ही एक मामला पट्टा महलोग के अस्पताल का है जो किसी समय डलीवरी केस के लिए माना जाता था पर आज वंही नाम के डाक्टर रह गये है जबकि पहले 24 घंटे की सुविधा उपलब्ध थी पर अब कोई सुविधा नही
सरकारी अस्पताल पट्टा महलोग में डॉक्टरों की कमी के मुद्दे पर तत्काल कार्यवाही हेतु एक महत्वपूर्ण अभियान शुरू किया गया है। “आपकी आवाज पट्टा महलोग” संगठन ने सभी आदरणीय भाइयों, बहनों और बुजुर्गों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया है कि वे 8 जून 2025 को पट्टा अस्पताल के मुद्दे को उठाने के लिए एकजुट हों।

*मुद्दे की बातें:*
– सरकारी अस्पताल पट्टा महलोग में डॉक्टरों की कमी एक गंभीर समस्या है।
– स्वास्थ्य सुविधा एक ऐसी जरूरत है जो कभी भी, किसी को भी पड़ सकती है।
– आम नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ कैसे उठा पाएगा जब अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं होंगे?
*अभियान के उद्देश्य:*
– अस्पताल की इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकालना।
– प्रशासन पर दबाव डालने के लिए एकजुट होना।
– भविष्य में अन्य मुद्दों जैसे कि उप-स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली, बिजली-पानी की समस्या, सड़क, बेरोजगारी और स्कूलों में स्टाफ की कमी के लिए भी आवाज उठाना।
*सहयोग की आवश्यकता:*
– पंचायत समिति, पट्टा।
– बाडिया-भावगुडी पट्टा, नाली केंडोल, गोयला चंडी।
– दाड़वा मेला कमेटी।
– यूथ मंडल महलोग सभा।
– आपकी आवाज पट्टा महलोग।
– महलोग सभा परिवार के सभी सदस्य।
आइए, हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और अपने क्षेत्र के अस्पताल की समस्याओं का समाधान निकालें।
अब देखना होगा इस अभियान के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस विष्य पर क्या कार्यवाही करती है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!