Advertisement

मां चंडी की पूजा के साथ हुआ दो दिवसीय चंडी मेला


चंडी     उप तहसील कृष्णगढ़ की ग्राम पंचायत चंडी में मां चंडी देवी दो दीवसिय मेले का शुभारम्भ सुबह 10 बजे डोल नगाड़ों के साथ शुरू हुआ। मेले का शुभारम्भ दून विधायक राम कुमार चौधरी ने किया। विधायक राम कुमार चौधरी का मेला कमेटी और लोगो ने फूल माला के साथ जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले मां चंडी देवी की पूजा अर्चना हवन किया गया। उसके बाद मा चंडी देवी और गुरु महाराज को झंडा चडाया गया उसके बाद मुख्य अथिति मेला ग्राउंड में स्कूली बचो के कार्यक्रम को शुरू करने को मंच पर गए और मा सरस्वती की पूजा के साथ स्कूली बचो के कार्यक्रम को शुरू किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष दलीप कुमार ने बताया कि इस बार मेले 15 स्कूल के लगभग 200 बचे भाग ले रहे है और सभी स्कूलों के बच्चो ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दी । दर्शक भी नाचने के लिए मजुबर हो गए। अध्यक्ष ने बताया कि सभी बचो को इनाम देकर भी सम्मानित किया खेल कूद प्रतियोगिता के अध्यक्ष हिमांशु ने बताया कि जूनियर कबड्डी में इस बार 12 टीमें और बोलीबाल में 10 टीमें भाग ले रही है। खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक राम कुमार चौधरी ने किया उनके साथ जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, एस डी एम कसौली महेंद्र प्रताप सिंह, नायाब तहसीलदार कुठार सूरत सिंह वीडियो पट्टा कुलदीप, मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग राहुल, प्रधान चंडी बलवंत ठाकुर, प्यारे लाल रत्तन, धरीज, संजय, बढ़लग प्रधान सतीश, घड़सी के सुरेंद्र, दाडवा से रमेश और बुघार कनेता की प्रधान हेमा कुमारी, बीड़ीसी सदस्य अमर लाल, गुलाब सिंह, और मेला कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे। उसके बाद सभी ने लगर खाकर लंगर कमर्टी का आभार प्रगट किया कल के कार्यक्रमों में सीनियर कबड्डी, बॉलीबॉल, कुश्ती और रात्री में रंगारंग कार्यक्रम होगा। कल सांय 5 बजे मेले के समापन पर मंत्री राजेश धर्माणी भी उपस्थित होंगे।


छोटी माली के लिए कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ साय4 बजे हुआ जिसमें मुख्य अथिति रमेश ठाकुर अध्यक्ष जिला परिषद सोलन थे। मेला कमेटी के सदस्यों ने फूल माला के साथ अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। माता चंडी देवी के प्रांगण से कुश्ती के अखाड़े तक डोल नगाड़ों के साथ अध्यक्ष को मेला कमेटी के सदस्य लेकर गए। अध्यक्ष ने रीबन काटकर कुश्ती का शुभारम्भ कराया। दंगल प्रतियोगिता के अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि लोगो और मेला कमेटी के सदस्यों के सहयोग से दंगल प्रतियोगिता बहुत ही सराहनीय रही। खबर लिखे जाने तक कबड्डी, बॉलीबॉल, और दंगल प्रतियोगिता चली हुई थी। आज रात्रि में मा का जागरण सांय 8 बजे से शुरू किया जाएगा। अध्यक्ष के साथ ग्राम पंचायत चंडी के प्रधान बलवंत ठाकुर, मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्र मोहन, रमेश, अमरचंद, राम प्रकाश, हरिदास, जय विंद्र , और सभी मेला कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!