जय जोगी के जयकारों से गूंज उठा सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर मनलोग कला (दिग्गल)
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के मनलोग कलां ( दिग्गल ) में स्थित सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में माता के नवरात्रों के दौरान 56वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दूर-दूर से आई संगत ने बाबा जी का प्रसाद ग्रहण किया।
सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी के सदस्य रमेश चंद जी ने बताया कि यह स्थान लोगों की आस्था का केंद्र बन रहा है। यहां लोग हर सप्ताह के रविवार को आकर बाबा जी का गुणगान करते हैं और मनचाहा फल पाते हैं।
मंदिर के पुजारी महेंद्र सिंह ने बताया कि यह 56वां छमाही विशाल भंडारा था, जिसमें स्थानीय संगत और दूर-दराज से आई संगत ने बाबा जी का गुणगान किया। इस दौरान श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंडल मनलोग कला ने बाबा जी का गुणगान किया और आई संगत को निहाल किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां हर मंगलवार, बीरवार और रविवार को लोगों का तांता लगा रहता है और हर महीने के ज्येष्ठ रविवार को भंडारा और कीर्तन होता है, जिसमें आसपास के लोग और दूर से भी संगत आती है। लोगों का मानना है कि सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर मनलोग कलां की वजह से इलाके को नई पहचान मिल रही है।