
उप तहसील कृष्णगढ़ की ग्राम पंचायत चंडी के दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन सीनियर कबड्डी और बॉलीबॉल के खेल शुरू किए गए। सीनियर कबड्डी में 14 और बॉलीबॉल में 17 टीमों ने भाग लिया।
जूनियर कबड्डी में राजपुरा ने पाई केंथल को हराकर पहला स्थान हासिल किया। । दोपहर 12 बजे से हंस ध्वनि ग्रुप सोलन के कलाकारों और लोकल कलाकारों ने अपने जलवे बिखेर कर पांडाल में आए सभी लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। सांय 3 बजे दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। जिसमे समाज सेवक प्रेम चंद शर्मा ने मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की। मेला कमेटी ने फूल मालाआयो से उनका जोरदार स्वागत किया इस बार मेले में दूर दूर ई पहलवान अपना दमकल दिखा रहे है। इस बार मेले में दूर दूर से आई महिला पल्लवानों ने भी अपना दम दिखाया। मेले में लोगो को लंगर की भी बहुत अच्छी व्यस्था कि गई है। लंगर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार सामुदायिक भवन बनने से लोगो को खाना खिलाने में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आ रही है। धीरज चौहान ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में आए लोगो को दोनों दिन ठंडा और मीठा पानी पिलाकर पुण्य का कार्य कर रहे है। खबर लिखे जाने तक कबड्डी बॉलीबॉल और कुश्ती प्रतियोगिता चली हुई थी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के साथ नायाब कुठार सूरत सिंह, बलवंत ठाकुर, चंद्र मोहन, प्यारे लाल रत्न, लक्ष्मण ठाकुर, दलीप कुमार, धीरज चौहान, हेम चंद थल्यारी, बुघार कनेता की प्रधान हेमा कुमारी हारी दास, राम प्रकाश जय विद्र, मदन, कृषांगोपाल और मेला कमेटी के सदस्य भी शामिल भी उपस्थित रहे।


















Leave a Reply