नलकूप/ बोरवेल की ड्रिलिंग होने के उपरांत उसके असफल होने या अपूर्ण रहने की दशा में नलकूप/ बोरवेल को विधिवत बंद किया जाना अनिवार्य
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गुना जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्रांतर्गत आदेश किये जारी
गुना : रविवार, मार्च 16, 2025
विभिन्न मीडिया स्त्रोतोंसे यह तथ्य संज्ञान में आया है कि आवासीय, व्यवसायिक, कृषि, पेयजल आदि कार्य हेतु नलकूप/ बोरवेल की ड्रिलिंग शासकीय/ अर्द्धशासकीय/ निजी संस्था या व्यक्तियों द्वारा कराये जाने पर ड्रिलिंग के समय समुचित सुरक्षा उपाय नहीं अपनाए जाने से अथवा नलकूप/ बोरवेल अनुपयोगी होने से विहित प्रक्रिया का पालन न कर ढंका अथवा सील न किया जाने से खुले नलकूप बोरवेल में इंसानों या पशुओं के गिरने से जानलेवा दुर्घटना घटित होने की प्रबल आशंका बनी रहती है।
इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए गुना जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्रांतर्गत आदेश जारी किये गये हैं –
जारी आदेश अनुसार कोई भी भूमि स्वामी/ पट्टेधारी/ कब्जाधारी/ मकान मालिक/ संस्था प्रमुख अपने आधिपत्य की भूमि में किसी भी स्थिति में नलकूप/ बोरवेल को खुला नहीं छोडे़गा। नलकूप/ बोरवेल की ड्रिलिंग के दौरान उसका मुख सदैव ढंका रखा जावेगा एवं चारों तरफ से मजबूत फैंसिंग की जावेगी।
किसी भी नलकूप/ बोरवेल की ड्रिलिंग होने के उपरांत उसके असफल होने या अपूर्ण रहने की दशा में नलकूप/ बोरवेल को विधिवत बंद किया जावेगा। यदि नलकूप/ बोरवेल में कैसिंग नहीं डाली गई है, तो नलकूप बोरवेल को मिट्टी, रेत, मुरम, मलवा आदि से जमीन की सतह तक भरा जावेगा। नलकूप/ बोरवेल में केसिंग डाले जाने की स्थिति में केसिंग के ऊपर स्टील प्लेट का केप लगाकर केप को नटबोल्ट से केसिंग में फिक्स कर 0.5X0.5X0.6 मीटर का सीमेंट कॉक्रीट का ब्लॉक बनाकर ढंका जावेगा।
इस आदेश के जारी होने की दिनांक को कोई निष्क्रिय नलकूप/ बोरवेल उस व्यक्ति द्वारा जिसके आधिपत्य की भूमि पर वह नलकूप/ बोरवेल स्थित है तो उल्लेखित आदेशित प्रक्रिया अपनाई जाकर इस आदेश के जारी होने के सात दिवस में बंद कर दिया जावेगा।
समस्त ड्रिलिंग अभिकरण/व्यक्ति जो मशीन अथवा अन्य साधन से नलकूप/बोरवेल खनन करेगा वह अपनी मशीन एवं अभिकरण की जानकारी से कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अवगत कराएगा एवं अनुज्ञा प्राप्त करेगा। नलकूप/ बोरवेल असफल होने पर उसको निर्धारित प्रक्रिया द्वारा भरा जाकर कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को तत्काल सूचना देगा।
कोई भी व्यक्ति जिसके संज्ञान में ऐसा कोई नलकूप/ बोरवेल है जो विधिवत बंद नहीं है तो वह उसकी सूचना तत्काल निकटतम थाने/ तहसील/ कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को देगा।
समस्त नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत अपने क्षेत्राधिकार में स्थित असफल/ अपूर्ण/ खुले नलकूप/ बोरवेल को विहित प्रक्रिया पालन कर बंद करायेंगे।
उक्त आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 (2) के अंतर्गत यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया गया है। उक्त आदेश का उल्लंघन करने की दशा में संबंधित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 तथा अन्य सुसंगत अधिनियमों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।यह आदेश गुना जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्रातर्गत समस्त व्यक्तियों पर प्रभावशील होगा।यह आदेश तत्काल प्रभाव से दिनांक 13 मार्च 2025 से 12 मई 2025 तक की अवधि के लिए प्रभावशील रहेगा।