सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
विश्व हिन्दु परिषद द्वारा रामनवमी के अवसर पर प्रस्तावित धर्मयात्रा को लेकर रविवार को नागरिक विकास परिषद में बैठक का आयोजन हुआ बैठक की अध्यक्षता भवरलाल दुगड़ व श्याम सुंदर जोशी की आगामी 6 अप्रेल को होने वाली धर्मयात्रा के लिए 30 सदस्यों के आयोजन समिति का गठन किया गया समिति ने अध्यक्ष पद के लिए महेश माली ओर उपाध्यक्ष के लिए मदन सोनी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया तथा बृजलाल जी तावणिंयां को संयोजक बनाया गया बैठक में मंत्री दीपक सेठिया व संतोष बोहरा नें धर्मयात्रा की सम्पूर्ण योजना प्रस्तुत की और समिति द्वारा आयोजन को भव्य ओर दिव्य बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की। बैठक में नगर अध्यक्ष लालसिंह नें आयोजन समिति का आभार प्रकट किया और यात्रा को लिये सभी कार्यकर्ताओं को प्रचार प्रसार करने की अपील की। आयोजन समिती ने बताया की अब प्रतिदिन शाम को कार्यालय में बैठक आयोजित कर शहर में अलग अलग वार्डों की बैठकें कर हर वार्ड में 5 सदस्यों कि टीम बनाई जायेगी ओर वार्ड कार्यकारिणी का गठन करके प्रचार प्रसार किया जाएगा बैठक में विहिप के भीखाराम सुथार,मनीष नौलखा,अशोक बैद,अशोक नाई तिलोक प्रजापत,मुकेश प्रजापत पूर्णमल स्वामी,और भुषण कर्वा,कुंभाराम घिंटाला,रणवीर खिच्ची विकास वर्मा लोकेश माली रामसिंह,विनय दुगड़ जयकिशन बाहेती रणजीत पारीक संजय शर्मा पवन व्यास,गोपाल प्रजापत। सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कल होगा कार्यलय का उद्घाटन
आयोजन समिती के महेश माली ओर मदन सोनी ने बताया कि कल सांय 7:15 बजे धर्मयात्रा आयोजन समीति के कार्यालय का उद्घाटन हाई स्कुल रोड के पास स्थित काला मतवाला ट्रेडिंग के पास किया जाएगा।