सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ नेशनल हाइवे अब हादसों का हाइवे बन गया है। हादसों का सिलसिला जारी है। अभी अभी बिग्गा गांव के पास एक गाय के कार के सामने आ जाने से कार पलट गई। सड़क पर एक पैदल यात्री,दिनेश भार्गव जो राजलदेसर से तोलियासर जा रहा था,वो भी कार की चपेट में आ गया। इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को किसी निजी वाहन से उप जिला अस्पताल ले जाया गया सूचना मिलने पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट टीम मोके पर उपजिला अस्पताल पहुंची और घायलों की मदद की। घायल कार सवार लोग सचिन, युवराज, और वैभव,रावतसिंह सभी बीकानेर निवासी थे और वे अल्टो कार में सवार थे।