पत्रकार प्रफुल पाटिल
खेतिया तह पानसेमल
।।पानसेमल विधानसभा में सड़कों की क्रांति : 13 करोड़ की स्वीकृति।।
बेहतरीन सडक कनेक्टिविटी से विकास की नई कहानी लिखेगी पानसेमल विधानसभा…..!

पानसेमल विधानसभा के अंतर्गत 13 करोड़ की लागत 8 सडकों की स्वीकृति हेतु माननीय मुख्यमंत्री माननीय Dr Mohan Yadav , उप मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री माननीय श्री Jagdish Devda , लोक निर्माण विभाग मंत्री माननीय Rakesh Singh श्री जी का आत्मीय आभार…..!
इसमें कुल 6 सड़कें मध्य प्रदेश के सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र राज्य को जोड़ती है इस सड़क के निर्माण से दोनों राज्यों के आवागमन में सुगमता मिलेगी तथा दोनों राज्यों के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा ।
समस्त विधानसभा के परिवारजनों की ओर से आभार एवं धन्यवाद….।।

यह सफलता आपकी समस्याओं के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता और “सबका साथ, सबका विकास” की भावना का प्रमाण है ।
आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग हमेशा मेरी प्रेरणा है। जय भारत, जय मध्यप्रदेश, जय भाजपा !!


















Leave a Reply