।।जनप्रिय विधायक श्री श्याम जी बरडे ने ग्राम खड़की को दी नए विद्यालय भवन की सौगात।।
रिपोर्टर, प्रफुल पाटिल
खेतिया तह पानसेमल
ग्राम खडक़ी में नवीन विद्यालय भवन का भूमि पूजन सम्पन्न
पानसेमल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनपद पंचायत पानसेमल की ग्राम पंचायत कानसूल (ग्राम खडक़ी) में आज दिनांक 17 अगस्त 2025, रविवार को नवीन विद्यालय भवन (लागत ₹18.25 लाख) का भूमि पूजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देखने को मिली।
ग्रामवासियों ने इस विद्यालय भवन के निर्माण को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में शिक्षा की नई राह खुलेगी। अब बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी तथा भविष्य में उच्च शिक्षा की ओर बढ़ने के अवसर भी अधिक मिलेंगे। वही ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र से पधारी माता बहनों ने माननीय विधायक जी को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया विधायक जी ने कहा मैं आपका भाई बेटा बनकर सदैव आपके सुख दुख में उपस्थित रहूंगा और क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के सपने के साथ प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी की नेतृत्व में देश एवं प्रदेश की हर जन कल्याणकारी योजना को गांव गरीब किसान तक पहुंचा कर उनके जीवन में रोशनी लाना एवं क्षेत्र का सच्चा जन सेवक बनकर सेवा करना और समाज के अंतिम व्यक्ति के आंखों के सपने पूरे करना यही यही हमारा हमारी पार्टी का उद्देश्य है इस उद्देश्य के साथ हम समाज में कार्य करते हैं ओर माननीय मोदी जी के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के उद्देश्य को पूरा करने में लगे हैं

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकास की नई पहचान माननीय विधायक श्री श्याम जी बरडे तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में क्षेत्र के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता सरपंच गण जनपद सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। माननीय विधायक जी ने संबोधन में कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और सरकार लगातार ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के विकास के लिए कार्य कर रही है। यह विद्यालय भवन इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
विधायक श्री श्याम बरड़े ने भूमि पूजन अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के सर्वांगीण विकास की नींव है। इस भवन से न केवल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण मिलेगा, बल्कि शिक्षकों के लिए भी बेहतर कार्यस्थल तैयार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण अंचलों के बच्चों को किसी भी दृष्टि से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक एवं स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे और भूमि पूजन कार्यक्रम के साक्षी बने। ग्रामीणों ने विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय भवन से आने वाले समय में गाँव और आसपास के क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
यह भूमि पूजन कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ते हुए ग्राम खडक़ी के लिए गौरव का क्षण साबित हुआ।

















Leave a Reply