पठानकोट पंजाब — विश्व में लगातार बढ़ती आर्थिक परस्परता के दौर में जिस तरह से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के दिशा-निर्देश के अंतर्गत वित्त मंत्रालय लगातार 24×7 कार्य में जुटा हुआ है और अच्छे नतीजे दे रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है। यह विचार मानव अधिकार संगठन आफ इंडिया के सिटी सचिव और ब्यूरो चीफ समीर गुप्ता ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई के दिशा-निर्देश एसबीआई की कारगुजारी में लगातार सुधार हो रहा है । गुप्ता ने एसबीआई की पठानकोट मेन शाखा और गुरदासपुर रोड़ शाखा के मुख्य प्रबंधक मानव महाजन और हितेश कुमार की आमजन प्रति कारगुजारी की प्रशंसा की और उन्हें संस्था की और से शुभकामनाएं दीं।
