मुरैना जिले से कावड़ यात्रीयो का सड़क पर लगी बहुत भीड़
संवाददाता_दुर्गेश कुशवाह

मुरैना/सबलगढ़ से कावड़ यात्रीयो की लगातार पैदल यात्रा चलकर जा रहे काफी संख्या में भोले बाबा पर जल चढ़ाने के लिए आज रामपुर के पास टेलई पर भोले बाबा पर जल अभिषेक किया जाएगा है और कावड़ यात्रीयो की लगी भीड़ भोले बाबा के भक्त भक्ति रस में डूबते हुए नाचकर और भोले बाबा के गाने गाते हुए नजर आए श्रदालुओं के लिए जगह जगह पर दानदाताओं ने कावड़ यात्रीयो के लिए भोजन एवं जल पान आदि की व्यवस्था लगा दी है भोले बाबा से आशा है कि इन सभी भक्तों की सफलतापूर्वक जल अभिषेक किया जाए भोले बाबा इन सभी कावड़ यात्रीयो पर आशीर्वाद बनाए रखें देखते रहिए मुरैना से सत्यार्थ न्यूज दुर्गेश कुशवाह की रिपोर्ट

















Leave a Reply