सी ओ सदर के नेतृत्व में पन्नूगंज थाना क्षेत्र में किया गया भ्रमण
सोनभद्र/सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में सी ओ सदर के नेतृत्व में पन्नूगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न कस्बों रामगढ़ मार्केट में किया गया भ्रमण
आगामी त्योवहारों के मद्देनजर रखते हुए आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए सी ओ सदर ने प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न कस्बों और रामगढ़ मार्केट में पैदल मार्च किया गया। आम जनमानस से शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से आगामी त्योवहार मनाने की अपील की गई और होली में कानून व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए होली में शांति व्यस्था भंग करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए गए।