सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
श्रीडूंगरगढ़ अंचल में होली के त्योहार का जो उल्लास गली गली,गांव-गांव में छा जाता है संभवत होली के आंनद लेने का पूरे देश में सबसे निराला अंदाज है। गली मोहल्लों में फाग,चंग,धमाल,घींदड़ के रंग में रंगे नजर आने लगते है। प्रवासी नागरिक श्रीडूंगरगढ़ के त्योहारों का भी खूब स्मरण करते है। वे जहां है वहीं अपने रीति रिवाजों के साथ त्योहार मनाने के प्रयास करते है। कर्नाटक में भी विशाल आयोजन की तैयारी में प्रवासी जुट गए है। कर्नाटक सारस्वत समाज कुण्डीय,बैंगलोर द्वारा होली स्नेह मिलन का आयोजन रखा गया है। समारोह अध्यक्ष रामकुमार मोट बीनादेसर ने बताया कि होली स्नेह मिलन रविवार दिनांक 16 मार्च 2025 को मेंवाड़ जेंन भवन यशवन्तपुर में सुबह 9 बजे से रखा गया है। कार्यक्रम में
कार्यक्रम की रूपरेखा:-
⚫️नाश्ता:- प्रात 9 बजे से 10.30 बजे तक ⚫️माताजी की ज्योत व भजनों की प्रस्तुति सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक ⚫️आमंत्रित कलाकर-नेमीचंद सारस्वत मुंडसर,विजय कृष्ण शास्त्री रिड़ी द्वारा भजनों व फाल्गुन के गीतों पर प्रस्तुतियां देंगे। ⚫️स्नेह भोज 1:30 बजे से 2:30 बजे तक ⚫️सामाजिक सामूहिक चर्चा व परिचय सम्मेलन ⚫️दोपहर 2:30 बजे से 4 बजे तक ⚫️4 बजे चाय नाश्ता
समस्त सारस्वत समाज कुण्डीय कर्नाटक ने समारोह में ज़्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।
सम्पर्क सुत्र:- 9379379602,9945288303 9742580009,9036003351,9242011892