सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
राजकीय सदू देवी पारख कन्या महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार को पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया महाविद्यालय के प्रभारी जितेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में छायादार पौधो का रोपण किया गया है। और वृक्षारोपण अभियान न केवल हरियाली बढ़ाते हैं। बल्कि छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी पैदा करते हैं।” भाटी ने इस बात पर जोर दिया कि पेड़ जीवन के लिए आवश्यक हैं और आज के अत्यधिक उन्नत वैज्ञानिक युग में भी उनका कोई विकल्प नहीं है। वृक्षारोपण को “समय की आवश्यकता” बताते हुए उन्होंने कहा, “पेड़ न केवल छाया और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि सैकड़ों प्रजातियों के लिए आश्रय का काम भी करते हैं। उनकी रक्षा करना सामूहिक जिम्मेदारी है।”कार्यक्रम में विशेष रूप से जनतलाल पारख सपरिवार उपस्थित रहे और उन्होंने भी स्वयं पौधारोपण कर इस अभियान में सहभागिता निभाई। पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ से सहायक आचार्य डॉ.आनंद नारायण पुरोहित,डॉ.कमलसिंह चारण डॉ.चित्रा आचार्य डॉ.सीमा खड़गावत,डॉ.प्रियंका श्रीमाली,तेजपाल सिंह दयानंद,संगीता सहित महाविद्यालय की छात्राओं ने भी उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।























Leave a Reply