सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम
आज गौशाला में होली के पावन पर्व पर सामूहिक गुड़ मिश्रित 5मण मूंग चूरी का पावन भंडारा समर्पित किया गया सामूहिक भंडारे के लाभार्थी रहे। राजेंद्र कुमार जोशी गंगाशहर हाल मुंबई,सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता बरेली हाल बड़ोदरा,गुप्त दान बहन बेंगलुरु गुप्त दान के रूप में बाबा रामदेव के परम भक्त गौशाला कमेटी ने सामूहिक भंडारा करने वाले सभी भामाशाहों का आभार जताया व दानदाता परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना गोपालक प्रेम भाई देवासी के परिवार ने गौ माताओं को अबीर गुलाल से तिलक लगाकर होली खेली।