गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
वन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों ने भाड़े के अपराधियों को भेजकर पत्रकार पर करवाया जानलेवा हमला
(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास एबी रोड पर एक अखबार के कार्यालय में घुसकर बदमाशों द्वारा तोडफ़ोड़ और पत्रकार के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना बीती शाम की है। इस घटना के बाद से जिले भर के पत्रकार और मीडियाकर्मियों में रोष व्याप्त है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पत्रकार हेमराज जाटव ने बताया कहा कि वे अपने कार्यालय में शाम के समय काय कर रहे थे। इसी दौरान तीन लोग अंदर आए और मारपीट करने लगे। आफिस के सामान की तोडफ़ोड़ भी की। वहीं आफिस से खींचकर भार ले गए, सडक़ पर भी झूमाझटकी करते हुए मारपीट की गई। मामले में कैंट थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि हेमराज ने कहा कि वो सभी लोगों को नामजद जानते हैं। पत्रकारों द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग पुलिस से की जा रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों पर धारा 296, 115 (2), 351 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार .