वीएसएलएम शिक्षण महाविद्यालय चंडी में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाई गई होली l
चंडी से पवन कुमार की रिपोर्ट
वीएसएलएम शिक्षण महाविद्यालय चंडी के प्रांगण में जेबीटी के प्रशिक्षुओं के साथ कॉलेज के समस्त स्टाफ के सदस्यों ने मिलकर के रंगों का उत्सव होली को बहुत ही हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया l इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए जेबीटी के विभागाध्यक्ष हीरा दत शर्मा ने बताया कि होली उत्सव की अंतर्गत प्रशिक्षुओ ने विभिन्न हिंदी , पंजाबी , पहाड़ी गानों पर मनमोहन एकल एवं सामूहिक नृत्य एवं गायन कर इस रंगारंग उत्सव में चार चांद लगा दिए l इस अवसर पर कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, कालेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा एवं कॉलेज के उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा ने सभी को इस पावन होली उत्सव की शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों में संजीव चौहान ,सपना चौहान अनुराधा ठाकुर ,कुसुम लता शर्मा , रवीना , तनुजा शर्मा , शीतल शर्मा ,निशा चौहान , हितेश शर्मा , दीपिका गौतम , महेश शर्मा, हुक्मीदत के साथ जेबीटी के समस्त प्रशिक्षु भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l