सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर-अनंत कुमार
सोनभद्र जिला थाना म्योरपुर ग्राम पंचायत आरंगपानी का रहने वाला व्यक्ति जिला सिंगरौली के जयंत क्षेत्र में हुई मौत
सोनभद्र – थाना म्योरपुर ग्राम पंचायत आरंगपनी निवासी वीरेंद्र कुमार भारती (35) पुत्र हरिप्रसाद ने जिला सिंगरौली के जयंत क्षेत्र में विगत दो वर्षों से रहकर मजदूरी का कार्य करता था। जिसमें की शाह हुसैन पुत्र गफूर निवासी किरवानी (आश्रम मोड़) थाना म्योरपुर सोनभद्र का व्यक्ति भी सिंगरौली जयंत में रहकर कार्य करता था। मामला यह हुआ कि दिनांक 11/03/2025 को रात में दोनों व्यक्ति में चिकन पार्टी मनी दोनों व्यक्ति के बीच लड़ाई व मार पिट हो गई।सुबह होते ही दिनांक 12/03/2025 को हुसैन ने बगल में ही रह रही वीरेंद्र कुमार भारती की बुआ से बताया कि मैंने वीरेंद्र को लाठी डंडे से बहुत मारा हूँ। वीरेंद्र ने अगर उठ पाया तो लंगड़ाते हुए आयेगा नहीं तो वहीं पड़ा रहेगा। जब बुआ सुनी तो वीरेंद्र के पास पहुंची तब तक वीरेंद्र की मौत हो चुकी थी।
उसी वक्त बुआ तारावती ने नजदीकी पुलिस चौकी जयंत जाकर पूरी घटना की मौखिक सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने पुलिस टीम के साथ पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लिया।
जब घर वालों को सेल फोन के जरिए बुआ तारावती ने मृतक की परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया व रो रो कर बुरा हाल हो गया।
तब परिजनों के पहुँचने बाद चौकी प्रभारी ने पंचनामा भर कर शव को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर बैढ़न पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। तथा पुलिस आरोपी हुसैन को पकड़ लिया है। कड़ी से कड़ी पूछ ताछ कर रही हैं। चौकी प्रभारी सुधाकर परिहार का कहना है कि शीघ्र ही मामला का खुलासा कर दिया जायेगा।