सत्यार्थ न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज –
बिहार में अभी सुर्खियों बटोर रही भूमि निरीक्षण सर्वे चर्चा में है जिसके लिए जरूरी कागजात निम्न हैं।
अगर इखतियानी जमीन है तो खतियान होना चाहिए
अगर खरीददारी किए हैं तो पंजीकरण (Regestry) होना चाहिए केवाला होना चाहिए वेनामा होना चाहिए। जमीन का लगान रशीद करेंट रशीद होना चाहिए। अगर वंशज से जमीन प्राप्त किए हैं तो वंशावली होना चाहिए।
वंशावली – सरपंच / वार्ड पार्षद / अंचलाधिकारी के माध्यम से बनेगा। अगर जमीन विवादित हो तो जो जमीन जिनके पास हो दिखा सकते हैं। दखल कब्जा होना चाहिए जिसका तथ्य होना चाहिए।