• पुलिस महकमे में फेरबदल एसपी दीपक भूकर ने तीन थानेदारों की तैनाती बदली
• एक को किया लाइन हाजिर।
उन्नाव :- पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एसपी दीपक भूकर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन थानों के प्रभारियों की तैनाती बदल दी है। इस फेरबदल में बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक को अचलगंज थाने की जिम्मेदारी, अजगैन थाना प्रभारी अवनीश सिंह को बांगरमऊ कोतवाली और रीट सेल से इंस्पेक्टर सुरेश सिंह को अजगैन कोतवाली की कमान सौंपी गई है।एक दिन पहले ही एसपी ने अचलगंज थाना प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी को कार्य में लापरवाही के कारण लाइन हाजिर किया था। पुलिस विभाग उनकी कार्यशैली से असंतुष्ट था, जिसके चलते यह कड़ी कार्रवाई की गई। एसपी दीपक भूकर ने सभी थानाध्यक्षों को चेतावनी दी है कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पिछले कुछ समय से जिले में पुलिस की कार्यशैली को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इस फेरबदल को जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इन बदलावों से जिले में बेहतर पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।
Leave a Reply