Advertisement

संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज का नहीं सहेंगे अपमान : प्रेमभैया नामदेव

 

संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज का नहीं सहेंगे अपमान : प्रेमभैया नामदेव

रिपोर्ट : ललित नामदेव ललितपुर बानपुर

ललितपुर । अखिल भारतीय दर्जी युवा महासभा द्वारा जो समीक्षा अधिकारी सहायक अधिकारी की लोक सेवा आयोग की एक पुस्तक छापी गई है । universal Book सन् 2023-24 उसमें संत नामदेव जी के बारे में अशब्द टिप्पणी की गई है । जिसमें लिखा है संत नामदेव जी इस्लाम धर्म को मानने वाले थे संत नामदेव जी डाकुओं के सरदार थे संत नामदेव जी पूजा पाठ मूर्ति में आस्था नहीं रखते थे । जबकि संत नामदेव जी तो बालकपन से विट्ठल भगवान के भक्त थे अनेकों बार भगवान विठ्ठल जी के दर्शन किए भगवान स्वयं उनके घर गए खाना खाया इनकी मां ने खाना खिलाया महाराष्ट्र में पूजा के समय भीड़ जायदा होंने के कारण नामदेव जी पीछे बैठ गए तो पूरा मंदिर घूम के संत नामदेव जी की पीछे तरफ घूम गया था ऐसे संत को अपमानित किया गया है । अखिल भारतीय दर्जी महासभा इसका घोर विरोध करती है घोर निंदा करती है

इसके जो लेखक है जहां पर यह बुक प्रिंट हुई है वह लेखक तौर पर माफी नामा मांगे वरना 24 घंटे का समय देते हैं उसके बाद अगर नहीं माफी नामा आता है तो अखिल भारतीय दर्जी युवा महासभा जिले से लेकर प्रदेश में और देश में प्रदर्शन करेगी और डीएम के माध्यम से शिक्षा मंत्री को प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे और उनके पुतले जलाए जाएंगे और एक किताब बेन की मांग की जाएगी और इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमभैया ने प्रेस वालों को लेखकों को 24 घंटे का समय दिया है । यह लोग लिखित तौर पर माफी नामा दे हम लोग संत नामदेव जी का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!