Advertisement

मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील क्षेत्र में बारिश ने मचाई तबाई

मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील क्षेत्र में बारिश ने मचाई तबाई

संवाददाता _दुर्गेश कुशवाह

मुरैना/सबलगढ़ / जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है सबलगढ़ तहसील क्षेत्र के श्रीमती विधायक सरला रावत के गांव में जिसको पूर्व विधायक श्री मेहरबान सिंह रावत का पूरा के नाम से भी जाना जाता है इस वक्त इस गांव में हाहाकार मचा हुआ है शनिवार रात से सुबह रविवार करीब 10 बजे तक लगातार बारिश हुई जिसके चलते गांव मेहरबान का पूरा में बारिश के पानी ने घरों को चारों तरफ से घेर लिया है और घर से आना जाना हुआ बंद

और सड़क पर भी छोटे बहनों जैसे बाइक और टैक्सी टमटम का आना जाना बंद हैं फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर मजबूर होकर निकल रहे हैं सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रशासन ने अभी तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा है ना ही कोई राहत शिविर, ना ही बचाव दल ग्रामीण खुद ही परेशानियों से जूझ रहे हैं अब सवाल यह है कि बचाव और राहत के लिए कोई ठोस योजना क्यों नहीं बनाई गई यदि पानी अधिक बढ़ता है तो क्या प्रशासन कोई मदद कर पाएगा या नहीं कोई नेता या गांव का मुखिया क्या इनकी परेशानियां देखने आते है या नहीं देखते रहिए मुरैना से सत्यार्थ न्यूज दुर्गेश कुशवाह की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!