ब्रेकिंग न्यूज़

जुनवानी में तीन परिवारों की “घर वापसी” – आदिवासी संस्कृति के रीति-रिवाजों के साथ हुआ ससम्मान स्वागतसोनभद्र – *त्यौहार एवं सावन माह के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में पैदल गश्त एवं चेकिंग, अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई-*टीकाकरण के चलते सीएमओ मैनपुरी ने किया ग्रीन वैली स्कूल का निरीक्षणचौटाला और कालांवाली के लोगों को मिली धमकी बेहद गंभीर, पंजाब पुलिस 7 राज्यों की तुरंत जाँच करे, सैन्य सरकार से ठोस कार्रवाई की माँग: जत्थेदार दादूवालसोनभद्र -भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह उर्फ प्रियंका समेत दो के विरुद्ध वारंट जारीसोनभद्र – *थाना अनपरा पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनपरा में हुई चोरी का सफल अनावरण, चार अभियुक्त गिरफ्तार,*सोनभद्र – *सोशल मीडिया पर बंदूक लहराकर भय का माहौल उत्पन्न करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार-*वाराणसी – सड़कों ने फिर खोली फिर वाराणसी के विकास की पोल लगातार दो दिन की बारिश में ही उखड़ गईं सड़क की गिट्टियां, भगवानपुर मार्ग पर गड्ढों की भरमार,विद्युत दर में बढ़ौतरी के विरोध में जोन कांग्रेस कमेटी कोरर द्वारा विद्युत ऑफिस का घेरावमुनिश्री का धर्मोपदेश: धन की सार्थकताद लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 g2 की अवॉर्ड सेरेमनी श्री हरि सुमन पुरोहित गार्डन पिपरिया 20 जुलाई को होगी आयोजितअकोदिया नगर पंचायत के कर्मठ कर्मचारियों का प्रसिद्ध संत कथा वाचक कमल किशोर जी नागर ने उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान कियामैनाठेर गांव में गंदगी से ग्रामीण परेशान, घर से बाहर निकलना हुआ दुश्बार।सोनभद्र – * महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान*सोनभद्र -*अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस हमें न्याय की भूमिका को याद दिलाता है*

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटनाग्रस्त.. एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल…पूर्व सीएम विजय रूपाणी सहित मेडिकल कॉलेज के छात्रों के मौत की आशंका..

Ahmedabad-Plane-Crash-1

😊 Please Share This News 😊


Vishal Leel
Spread the love

नई दिल्ली:-अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एअर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कम से कम 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई सवार थे। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की भी आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।

प्‍लेन क्रैश की डिटेल
12 जून 2025 को मेसर्स एयर इंडिया B787 विमान VT-ANB (अहमदाबाद से गैटविक के लिए) उड़ान AI-171 का संचालन करते समय अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सहित 242 लोग सवार थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के साथ थी. कैप्टन सुमीत सभरवाल एक LTC हैं, जिन्हें 8200 घंटों का अनुभव है. सह-पायलट के पास 1100 घंटों की उड़ान का अनुभव था. एटीसी के अनुसार, विमान अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर रवाना हुआ. इसने एटीसी को मेडे कॉल किया, लेकिन उसके बाद एटीसी द्वारा की गई कॉल पर विमान द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

एयर इंडिया प्लेन क्रैश: गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी भी थे प्लेन में सवार..पैसेंजर लिस्ट में उनका नाम मौजूद..

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को दोपहर एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। लंदन के लिए उड़ान भरने वाले विमान में 244 लोग सवार थे। विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे। विजय रुपाणी विमान में दूसरी पंक्ति में सीट नंबर 12 पर सवार थे। उनका टिकट भी सामने आया है और पैसेंजर लिस्ट में उनका नाम मौजूद है। अब तक 100 शव मिले, पूर्व CM रूपाणी समेत 242 लोग सवार थे.

<

मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बता दें कि मेघानी नगर इलाके में ही BJ मेडिकल कॉलेज है. इसी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर ये विमान टेकऑफ के 5 मिनट बाद गिर गया. हॉस्टल के ऊपर कैंटीन हैं, जहां पर मेडिकल के छात्र दोपहर के समय लंच करने आते हैं. इस हादसे में 20 छात्रों के मौत की आशंका भी व्यक्त जा रही है.

BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरे एयर इंडिया के विमान की तस्वीरें भी सामने आई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान का पिछला हिस्सा हॉस्टल की बिल्डिंग से लटक रहा है. वहीं आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल चुका है, जिससे धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था. फिलहाल मौके पर NDRF की तीन टीमें घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपेरशन चला रही हैं. इसके अलावा वडोदरा से NDRF की दो टीमें अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई हैं. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. घायलों को वहीं पर भर्ती कराया जा रहा है. अहमदाबाद के नगर आयुक्त और पुलिस कमिश्नर मौके पर मौजूद हैं.


हादसे के बाद सड़कें बंद कर दी गईं
फायर ब्रिगेड की तीन टीमें मौके पर हैं. हादसे के बाद सड़कें बंद कर दी गई हैं. विमान एक पेड़ से टकराने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, फिर तुरंत बाद एक बहुत बड़ा विस्फोट हुआ और विमान आग की लपटों में घिर गया. पूरा विमान जलकर राख हो गया. दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा गया. पूरे इलाके में धुआं फैल गया था.घायलों को तुरंत इलाज के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है. एंबुलेंस को आवाजाही के लिए खुला रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे घायल लोग स्थानीय हैं. अभी यात्रियों के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है.

अहमदाबाद के अस्पतालों को अलर्ट किया गया
इस घटना के बाद अहमदाबाद के आस-पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है. दुर्घटनास्थल से यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 5 बड़ी एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं. इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए एयर इंडिया ने कहा है कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक फ्लाइट संख्या AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हम घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.





विमान में 242 लोग थे सवार
विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:39 बजे (IST) रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयरपोर्ट से बाहर जाते ही जमीन पर गिर पड़ा. उड़ान भरते ही पायलट ने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन इसके बाद विमान से कोई और संपर्क नहीं हो पाया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री शामिल थे. अभी तक इनके बार में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का बयान
देश के नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (Ram Mohan Naidu) ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा: अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और व्यथित हूं। हम उच्चतम अलर्ट पर हैं। बचाव दल को तैनात कर दिया गया है तथा चिकित्सा सहायता और राहत सहायता को घटनास्थल पर पहुंचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।

गैटविक एयरपोर्ट और टाटा समूह की प्रतिक्रिया
लंदन गैटविक एयरपोर्ट ने पुष्टि की कि फ्लाइट AI171 को भारतीय समय अनुसार शाम 6:25 बजे वहां पहुंचना था। वहीं, टाटा समूह (Tata Group) के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने गहरे शोक के साथ कहा: बहुत दुःख के साथ, मैं पुष्टि करता हूं कि एयर इंडिया फ़्लाइट 171 आज एक दुखद दुर्घटना में शामिल थी। हमारी संवेदनाएं और गहरी संवेदनाएं प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी द्वारा एक इमरजेंसी सपोर्ट सेंटर बनाया गया है, जहां परिवारों को सूचना और सहायता दी जा रही है।

फिलहाल प्राथमिकता: राहत, रेस्क्यू और परिवारों की मदद
टाटा समूह और एयर इंडिया दोनों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य, घायलों को चिकित्सा सुविधा, और पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहायता पहुंचाने की है।

राहत-बचाव कार्य
सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की। प्रधानमंत्री ने दोनों को अहमदाबाद जाने और इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल यथासंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है।मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में एयर इंडिया यात्री विमान दुर्घटना के मद्देनजर युद्ध स्तर पर तत्काल बचाव एवं राहत कार्य तथा घायल यात्रियों का तत्काल उपचार करने के निर्देश दिए हैं. जैसे ही मुख्यमंत्री को इस दुखद घटना की जानकारी मिली, उन्होंने मुख्य सचिव पंकज जोशी और संबंधित वरिष्ठ सचिवों से फोन नंबर पर संपर्क किया और उन्हें घायल यात्रियों को तत्काल उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की और इस विमान दुर्घटना में बचाव एवं राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केन्द्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

क्या भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!