Advertisement

भीलवाड़ा के बडलियास में एक साथ उठी पांच दोस्तों की अर्थियां।

www.satyarath.com

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा से अब्दुल सलाम रंगरेज की रिपोर्ट 

• भीलवाड़ा के बडलियास में एक साथ उठी पांच दोस्तों की अर्थियां।

• दूदू के निकट हुई थी सड़क दुर्घटना।

• जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू परिजनो से मिले,शोक संवेदना प्रकट की।

www.satyarath.com

भीलवाड़ा : जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दूदू के निकट बस की टक्कर से कार में सवार 8 युवकों की मौत के बाद शुक्रवार सुबह शव उनके गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। अर्थियां उठी तो पूरा गांव रो पड़ा। 5 दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ । मृतकों में पांच जने बड़लियास, दो पलासिया और एक मुकुंदपुरिया का रहने वाला था। देर रात तक दूदू मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिए गए।

 घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कुछ देर शव घर में रखने के बाद अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए। घटना को लेकर तीनों गांवों में सन्नाटा पसरा रहा।

भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू शुक्रवार सुबह बड़लियास पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और मुख्यमंत्री की ओर से शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बड़लियास में पांच मृतकों की अंत्येष्टि के दौरान सैकड़ों लोग शामिल हुए। पांचो युवकों की चिताएं देखकर पूरा गांव गमगीन हो गया। बाजार बंद रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़लियास और आसपास के गांवों के युवक महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब जोधपुर से आ रही एक रोडवेज बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके श्रद्धालुओं की कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार सभी आठ युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

www.satyarath.com

मृतकों में रविकांत पुत्र मदनलाल, बाबू रैगर पुत्र मदनलाल, नारायण निवासी बड़लियास, दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल रैगर, बबलू मेवाड़ा पुत्र मदन मेवाड़ा, किशन पुत्र जानकीलाल, प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंदपुरिया), मुकेश कुमार शामिल थे। एक ही जगह पर पांच चिताएं जलती देख पूरा गांव गमगीन हो गया। सैकड़ों लोगों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया। जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकार द्वारा आयुष्मान योजना के तहत भी मृतकों के परिजनों को सहायता दी जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!