Advertisement

अमरावती-पिंपलविहिर के युवाओं ने 42 डिग्री तापमान में किया रक्तदान

http://satyarath.com/

https://satyarath.com/पिंपलविहिर के युवाओं ने 42 डिग्री तापमान में किया रक्तदान

श्री गोविंदा प्रभु संस्था की ओर से आयोजित

(रामचंद्र मुंदाने, अमरावती संवाददाता)

यहां सामाजिक कार्यों में अग्रणी श्री गोविंद प्रभु बहुउद्देशीय संगठन की ओर से हाल ही में जिला सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की बढ़ती कमी को देखते हुए पिंपलविहिर और नंदगांव पेठ के युवाओं ने सामाजिक 42 डिग्री तापमान में स्वेच्छा से रक्तदान कर प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर गोविंदा प्रभु संस्था के अध्यक्ष दिनेश धस्कट एवं जनकल्याण फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनकर सुंदरकर के मार्गदर्शन में यह गतिविधि क्रियान्वित की गई। इस अवसर पर विक्रम मांडवकर, हृषिकेश ठाकरे, आशीष ठाकरे, श्रीलेश ठाकरे, मंगेश वट्टी, दिनेश चौधरी, राजेंद्र मानवटकर, रोशन खंडाते, सतीश इवनाते, अक्षय चव्हाण, नितिन मोहोड,
दिनेश धस्कट ने रक्तदान किया। जिला सामान्य अस्पताल की ओर से डॉ. संदेश यमलवाड,
डॉ श्रीकांत बोरकर,
स्टाफ मिलिंद तायडे,
योगेश पानझाडे, संगीता गायधने, अविनाश जाधव,
गौरव वाघमारे, जयवंत गावंडे, गजानन इंगले ने अथक परिश्रम किया और इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!