छात्राओं ने शिक्षक पर अभद्र व्यवहार करने और सर्टिफिकेट देने के नाम पर नाजायज़ रुपये मांगने का लगाई आरोप । नगर थाने में की लिखित शिकायत ।
समातीपुर के नगर थाना क्षेत्र के एस आई के एच डी गर्ल्स हाई स्कूल घोष लेन की छात्राओं ने विद्यालय की शिक्षिका पर दुर्व्यवहार करने और सर्टिफिकेट देने के नाम पर नाजायज़ रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है । छात्राओं का आरोप है कि मैट्रिक सर्टिफिकेट के लिए पिछले शानिवार से विद्यालय का चक्कर लगा रही है । आज जब सर्टिफिकेट के लिए स्कूल पहुंची तो उनसे सर्टीफिकेट देने के नाम पर नाजायज़ रुपये की मांग की गई । जब उसने रुपये के रसीद की मांग की तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया । वंही इस मामले पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्राओं के द्वारा लगाए गए आरोपी पूरी तरह निराधार है । प्रधानाचार्य का कहना है कि आज कल के बच्चे अनुशासनहीन होते जा रहे है । इसके लिए सिर्फ शिक्षकों को दोषी नही ठहराया जा सकता है । इसके लिए अविभावकों और शिक्षकों को मिलकर पहल करने की जरूरत है ।