रिपोर्टर जयराम प्रसाद यादव, सारण बिहार
#सारण लोकसभा- चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, शाम 6 बजे तक 54.1% वोट
सारण लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, शाम 6 बजे तक कुल 54.1 मतदान हो पाया है। मतदाताओं का गजब का उत्साह देखते बना। लगभग हर पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं का हुजूम वोट देने के लिए उमड़ पड़ा। हर मतदाता वोट देने के बाद सेल्फी लेते दिखाई दिए। लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व में शामिल होकर अपने आप को गर्व महसूस कर रहें थे। कुछ मतदाता पहली बार मतदान करते दिखाई दिए।
- सारण लोकसभा चुनाव में कुल 14 प्रत्यासी है, जिनका भाग्य ई वी एम में कैद हो गया। जिनके भाग्य का फैसला 4 जून के मतगणना के बाद होगी। देखना दिलचस्प होगा कि किनके सिर पर सेहरा बंधता है। कुल 14 प्रत्यासी में 3 रजिस्टर्ड पार्टी बसपा, भाजपा तथा राजद से है, जबकि 11 प्रत्यासी निर्दलीय है। मुख्य मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वर्तमान भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और राजद प्रत्यासी रोहिणी आचार्य के बीच देखने को मिला। निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी ऊर्फ चोकर बाबा मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए खूब पसीना बहाया।