Advertisement

सांगली-राज्य उत्पाद विभाग कि बडी कारवाई; शराब कि मिलावट करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश साथ ही हासिल कि लाखो रुपयो कि गोवा मेड शराब 

http://satyarath.com/

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से 

 

राज्य उत्पाद विभाग कि बडी कारवाई; शराब कि मिलावट करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश साथ ही हासिल कि लाखो रुपयो कि गोवा मेड शराब

 

राज्य उत्पाद शुल्क के मिरज विभाग ने कवठे महांकाळ तहसील क्षेत्र के शिरढोण कसबे के नजदिक गुप्त वार्ता के अनुसार पेट्रोलिंग करते समय एक गाडी मे लाखो रुपयो कि गोवा मेड शराब कि तस्करी पकडी ये शराब कुल तीन व्यक्तीयो द्वारा ले जा रही थी इस कारवाई के बाद हमारे संवाद दाता ने राज्य उत्पाद शुल्क के मिरज विभाग के अफसर दीपक सुपे जी से बातचीत कि उन्होने बताया कि हमारे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा राज्य उत्पाद विभाग के सांगली जिला अधीक्षक प्रदीप पोटे जी के आदेश अनुसार रत्नागिरी नागपूर नॅशनल हाईवे पर शिरढोण कसबे के करीब हमें हमारे खबरिया द्वारा मिली गुप्त वार्ता के अनुसार हमारे टीम ने पेट्रोलिंग शुरू किया था तब एक कार (MH ०३ AZ ५८३६) हमे संदिग्ध रूप से चलाते हुवे नजर आई हमारे टीम ने इस कार का जोरदार पीछा किया और कार को रोक चेकिंग कि तो गोवा मेड शराब कि ३४८ बोतले बरामद हुवी तब गाड़ी मे बैठे दो लोगो से पूछ ताछ कि तो इन दोनो ने बताया कि यह शराब मे हम मिलावट कर दूसरे और भी बोतलो लो मे भर बेचने का काम करने वाले थे । पाचेगाव क्षेत्र के एक घर मे यह काम हम करने वाले थे । तब हमने पाचेगाव जाकर उस घर कि तलाशी ली तो और एक संदिग्ध आदमी को इस घर से हमने इसी केस के सिलसिले मे गिरफ्तार किया कुल इस कारवाई मे तीन संदिग्ध व्यक्तीयो को हमने गिरफ्तार किया है उनके नाम है हर्षद नागनाथ जाधव गणेश अशोक जाधव और संदेश शिवाजी पवार जो कि सब पाचेगाव सांगोला तहसील जिला सोलापूर के रहने वाले है हमे इस घर से महाराष्ट्र और गोवा मे बेची जाने वाली शराब कि बोतले और उनके ढक्कन प्राप्त हुवे इस बरामत शराब कि कीमत आठ लाख पचास हजार सात सौ पचास रुपये है इस पुरी कारवाई मे मिरज विभाग के शरद केंगार इरफान शेख संतोष बिराजदार स्वप्नील आटपाडकर कविता सुपने आदी अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!