सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
नोखा में माहेश्वरी समाज ने जरूरतमंद परिवारों के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. किशन बाहेती के सहयोग से माहेश्वरी लाड़ली कन्या आदर्श विवाह योजना शुरू की गई है। योजना का पोस्टर विमोचन 6 अप्रैल 2025 को श्रीकृष्ण मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में संतश्री गोपीराम जी महाराज और बीकानेर के अतिरिक्त आयकर आयुक्त श्यामसुंदर राठी मुख्य अतिथि रहे। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष भंवरलाल बाहेती ने योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में नोखा नगरपालिका चेयरमैन नारायण झंवर,डॉ. मदनगोपाल पेड़ीवाल और डॉ. श्याम बजाज उपस्थित थे। बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ललित झंवर और संगठन मंत्री डॉ. राधेश्याम लाहोटी भी मौजूद रहे। महिला मंडल की ओर से अध्यक्षा राधामणि चितलांगिया, सुषमा बजाज और प्रिया राठी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। युवा अध्यक्ष केशव करवा सहित कई समाजबंधु कार्यक्रम में शामिल हुए। शिवनारायण झंवर ने बाहेती परिवार का विशेष आभार व्यक्त किया