सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्यूरो चीफ
एटीएम पर एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है। नोखा थाना क्षेत्र निवासी मनोहरलाल पुत्र करणाराम नाई ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। मनोहरलाल ने बताया कि वह एटीएम से पैसे निकालने गया था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण पैसे नहीं निकल रहे थे। इसी दौरान पास खड़े एक अज्ञात युवक ने मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड ले लिया और 500 रुपए निकालकर दे दिए। इसके बाद युवक ने चालाकी से एटीएम कार्ड बदल दिया और फर्जी एटीएम कार्ड वापस कर दिया। कुछ ही देर बाद मनोहरलाल के खाते से कुल 72,191 रुपए ऑनलाइन और एटीएम से निकाल लिए गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।